महिला उत्पीड़न के मामलों में दोषियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवारही करने के दिये निर्देश

एटा (सू0वि0)। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को प्रिन्टिश गल्र्स इण्टर काॅलेज में एक चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, प्रिंटिश गल्र्स इण्टर काॅलेज विद्यालय की छात्राओं, शिक्षिकाओं आदि के साथ राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की सदस्य श्रीमती रामसखी कठेरिया द्वारा सरकार द्वारा बालिकाओं के हित संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रिंटिश गल्र्स इण्टर काॅलेज की प्रधानाध्यापिका ने मा0 राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की सदस्य श्रीमती रामसखी कठेरिया का बुके देकर सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला उत्पीड़न के मामलों में संवेदनशील है, इस सम्बन्ध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी निर्गत किये जाते हैं। महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए जनसुनवाई की और महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी किया।
राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की सदस्य श्रीमती रामसखी कठेरिया ने मौजूद बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा हेतु बेहतर इंतजाम किए जा रहें है।। इसके तहत बालिकाओं के स्कूल, काॅलेज, कोचिंग आदि क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही। इसके अलावा प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना करने के साथ ही शासन द्वारा विभिन्न प्रकार के हेल्पलाईन नम्बर निर्धारित किए गए हैं, जिन पर अपनी शिकायत कभी भी दर्ज करा सकती हैं।
राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की सदस्य श्रीमती रामसखी कठेरिया द्वारा महिला कल्याण की विभिन्न योजनायें-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी बढाओं योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीडिताओं को आर्थिक सहायता योजना, चिकित्सा विभाग की योजनाओं महिलाओं की भागीदारी-दिव्यांगजन से शादी करने पर पुरस्कार, आंगनबाडी योजना, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना, महिला शिक्षा, आदि के बारे में जानकारी दी गयी।
उन्होनें बताया कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य कन्या सुमंगला योजना कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करने, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बालिका के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं स्वावलम्बी बनाने में सहायकता प्रदान की जाती है।
इस दौरान उन्होनंे मा0 मुख्यमन्त्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत दावेदारों श्रीमती सन्तोष कुमारी पत्नी श्री ओमप्रकाश, नगला दली, पो0 जोगाइर्म, श्रीमती रजनी देवी पत्नी श्री नीरज कुमार, सैलार, पो0 नगला गलू निधौलीकला, श्रीमती जावित्री देवी पत्नी श्री डिप्टी सिंह, राजगढ पो0 बसुन्धरा अवागढ, श्रीमती ममता देवी पत्नी श्री अनोज सिंह, मिर्जापुर सई, पो0 निधौलीखुर्द, श्रीमती मीना पत्नी श्री रवेन्द्र, नगला खिल्ली, निधौली कलां, श्री कलक्टर सिंह पुत्र श्री रून्नीलाल, नगला काजी को 150000-150000 रूपये के चैक भी दिये।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अलंकार अग्निहोत्री, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी डाॅ रेखा मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी सुखवीर सिंह, महिला थानाध्यक्ष कंचन कटियार, राजेश कुमार, महारानी लक्ष्मीबाई इण्टर काॅलेज, जीजीआईसी की प्रधानाध्यापिका सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *