एटा (सू0वि0)। जिला प्रोबेशन अधिकारी, अलंकार अग्निहोत्री ने सूचित किया है कि उ0प्र0 राज्य आयोग की सदस्य श्रीमती रामसखी कठेरिया का जनपद एटा में 03 मार्च को पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस, गाॅधी मार्केट एटा में पीडित महिलाओं की जनसुनवाई करेंगी। इसके अलावा 04 मार्च को मिशन शक्ति महिला जागरूकता चैपाल का आयोजन प्रेन्टिस गल्र्स इण्टर कालेज, गाधी मार्केट में किया जाएगा।
इस दौरान महिला कल्याण की विभिन्न योजनायें-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी बढाओं योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीडिताओं को आर्थिक सहायता योजना, चिकित्सा विभाग की योजनाओं महिलाओं की भागीदारी-दिव्यांगजन से शादी करने पर पुरस्कार, आंगनबाडी योजना, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना, महिला शिक्षा, ग्रामीण शौचालय की स्थिति, गाॅव में तैनात चैकीदार की उपस्थिति आदि का आकलन कर आवश्यकतानुसार सुधारात्मक उपाय कराने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदो तक शत-प्रतिशत पहुॅचाकर महिलाओं को उनके अधिकारों, विद्यमान कानूनों की जानकारी, पात्र महिलाओं का संबंधित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन, संबंधित योजनाओं का साहित्य वितरण कर जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अलंकार अग्निहोत्री के मो0 8090118640 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।