एटा (सू0वि0)। जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि जनपद एटा में उचित दर विक्रेताओं द्वारा नियमित वितरण (प्रथम चक्र) में आधार प्रमाणीकरण द्वारा लाभार्थियों को दिनांक 14.05.2021 तक खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। नियमित खाद्यान्न नियमित वितरण चक्र में ऐसे राशनकार्ड लाभार्थियों को जिनका अंगूठा किसी कारणवश ई0पाॅस मशीन में मैच नही हो पाता है, उन्हें ई0पाॅस मशीन के माध्यम से प्राॅक्सी/मोबाइल ओ0टी0पी0 सत्यापन द्वारा वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात् दिनांक 14.05.2021 को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। कोविड-19 की द्वितीय लहर के दृष्टिगत वितरण के समय अनिवार्य सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी किया जाएगा। समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि वितरण के दौरान मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए उपभोक्ताओं को इसके प्रति प्रेरित किया जाये। उचित दर दुकान पर एक साथ भीड एकत्रित न करें तथा एक-दूसरे के मध्य कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखें। कार्डधारक हाथ धुलने के पश्चात ही मशीन पर अगूंठा निशानी मैच करावें। उचित दर विक्रेताओं द्वारा कार्डधारक हाथ धुलने के पश्चात् ही मशीन पर अंगूठा निशानी मैच करावें। उचित दर विक्रेताओं द्वारा दुकान पर एक साथ भीड इकट्ठी न हो, इसके लिए टोकन सिस्टम का प्रयोग किया जाए। उक्त योजना के अन्तर्गत राशन वितरण से संबधित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए जिला पूर्ति कार्यालय एटा में स्थापित कन्ट्रोल रूम से मोबाइल नम्बर 7839564617 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
