एटा (सू0वि0)। जिला उद्यान अधिकारी नलिन सुन्दरम भट्ट ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जनपद एटा के कृशकों/परिवारों को सब्जी फसलों के उत्पादन एवं उपभोग के प्रोत्साहन हेतु प्राप्त दिषा निर्देष के अनुसार इच्छुक लाभार्थी/कृशकों को केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा वित पोशित योजनाओं की भाॅति वरीयता के आधार पर प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर जनपद एटा हेतु 800 मिनी किट के भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष मिनी किट कार्यालय में प्राप्त हैं। जनपद के प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष प्रति मिनी किट की कीमत विभाग द्वारा रुपया-100 निर्धारित की गई है जिसका 50 प्रतिषत रुपया-50.00 कृशक अंष द्वारा एवं 50 प्रतिषत रुपया-50.00 राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। मिनी किट प्राप्त करने हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति संग लायें।
उन्होनें साथ ही जनपद के कृशकों को अवगत कराया है कि विभागीय जायद सब्जी बीज यथा भिण्डी, लौकी, लोबिया, खरबूजा एवं तरबूज का बीज प्राप्त हो गया है जिन कृशकों को उक्त बीज की आवष्यकता हो नकद मूल्य पर कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, अलीगंज रोड एटा पर किसी भी कार्यदिवस में क्रय कर सकते है।
उन्होनें कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी अलीगंज रोड एटा पर किसी भी कार्य दिवस में अथवा दूरभाश नम्बर 9559213086 एवं 9411242812 पर सम्पर्क करें।