एटा (सू0वि0)। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में संचालित परियोजना मत्स्य पालन हेतु निजी क्षेत्र में तालाब निर्माण कर जलजीव पालन (Promotion of Aquaculture by increasing Coverage area through Establishment of Private Ponds) के अन्तर्गत जनपद एटा में 0.250 हे0(सामान्य वर्ग) का लक्ष्य प्राप्त है। जिसमें 40 प्रतिशत अनुदान देय है, विभागीय ऑनलाइन पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन किया जा सकता है। उक्त पोर्टल पुनः दिनांक 24.07.2021 से जन सामान्य को आवेदन हेतु खोल दिया गया है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 07.08.2021 के सांय 05 बजे तक हें। परियोजना का वितरण, ईकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in एवं विभागीय वेबसाइट http://fymis.upsdc.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग के कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य द्वितीय तल विकास भवन एटा से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है या टोल फ्री नम्बर 18001805661 पर जानकारी की जा सकती है।
