मिरहची: जनपद के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव फरीदपुर में गत दिवस आबारा खूंखार जंगली कुत्तों खेतों में नृत्य कर रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला बोल दिया। गांव के लोगों ने जैसे तैसे मोर को खूंखार कुत्तों के चंगुल से छुडाया। ग्रामीणों में रामगोपाल, शिक्षामित्र हुब्बलाल तत्काल घायल मोर को राजकीय पशु चिकित्सालय मिरहची ले गये, जहां उपचार के दौरान राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर पर तैनात प्रधानाध्यापक लोकेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष मारहरा सत्यवीर सिंह को मोर का अंतिम संस्कार कराये जाने के लिये कहा। थानाध्यक्ष के अनुरोध पर पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अमित कौशल ने क्षेत्रीय वनरक्षक आशुतोष यादव के समक्ष मोर का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के पश्चात वनरक्षक आशुतोष ने ग्रामीणों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार किया।