एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वाधान में दिनांक 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
इस लोक अदालत से पूर्व बुधवार को समस्त बैंक शाखा प्रबन्धकों की अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत नरेन्द्र कुमार सिंह ,एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीन्द्र पाल सिंह के मध्य बैठक आयोजित की जिसमें बैंक रिकवरी वादों को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी द्वारा सभी बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया। जिससे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में दिनांक 12.03.2022 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
इस बैठक में बृज किशोर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, सुनील कुमार बैंक ऑफ बडौदा, अर्जुन शुक्ला कैनरा बैंक, अनिल कुमार गुप्ता बैंक ऑफ इण्डिया, राम सेवक एटा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि0 एटा, अवधेश सिंह अग्रणी बैंक कार्यालय एटा, शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया एटा आदि बैंक शाखा प्रबंधकगण उपस्थित रहे हैं।
