एटा  (सू0वि0)। उपजिलाधिकारी जलेसर एटा ने सूचित किया है कि जनपद एटा के तहसील जलेसर के विकासखण्ड जलेसर में ग्राम पंचायत जमों व ग्राम पंचायत समसपुर में उचित दर की दुकान हेतु स्थान रिक्त है। रिक्त स्थानों पर नवीन उचिव दर विक्रेता दर विक्रेता की नियुक्ति हेतु वर्तमान में ग्राम प्रधान के आरक्षण के अनुसार ग्राम पंचायत जमों में अनुसूचित जाति श्रेणी(पुरूष) के अन्तर्गत तथा ग्राम पंचायत समसपुर में सामान्य श्रेणी (महिला) के अन्तर्गत इच्छुक/पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

उन्होनंे कहा कि उचित दर की दुकान संचालन से संबंधित शर्तों का विस्तृत विवरण तहसील जलेसर स्थित आपूर्ति कार्यालय (कमरा नं0 31 एवं 32)/संबंधित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा/प्रदर्शित है इच्छुक अभ्यर्थियों कार्यालय के सूचना पटट पर शर्तों का अवलोकन/कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र (जो किसी भी कार्य दिवस में आपूर्ति कार्यालय जलेसर से प्राप्त किया जा सकता है) भरकर समस्त अभिलेखों सहित दिनांक 12.03.2021 की सांय 05 बजे तक आपूर्ति कार्यालय जलेसर में जमा कर सकते है उक्त निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *