एटा   (सू0वि0)। उप जिलाधिकारी जलेसर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जनपद एटा के तहसील जलेसर वि0ख0 जलेसर में ग्राम पंचायत मौहब्बतपुरा मंे उचित दर की दुकान हेतु एक 01 स्थान रिक्त है। रिक्त स्थान पर नवीन उचित दर विक्रेता की नियुक्ति हेतु वर्तमान में ग्राम प्रधान के आरक्षण के अनुसार ग्राम पंचायत मौहब्बतपुरा में सामान्य जाति श्रेणी के इच्छुक/पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि उचिव दर की दुकान संचालन से संबंधित शर्तो का विस्तृत तहसील जलेसर स्थित आपूर्ति कार्यालय(कमरा नं0 31 एवं 32)/संबंधित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र (जो किसी भी कार्य दिवस में आपूर्ति कार्यालय जलेसर से प्राप्त किया जा सकता है।) भरकर समस्त अभिलेखों सहित दिनांक 20.03.2021 से 10.04.2021 की सांय 05 बजे तक आपूर्ति कार्यालय जलेसर में जमा कर सकते है। उक्त निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।

पंचायत चुनावों के दृष्टिगत बिना अनुमति मुख्यालय न छोडें

एटा   (सू0वि0)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डाॅ0 विभा चहल ने बताया कि वर्तमान में पंचायत चुनाव, 2021 की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है और इसमें समस्त जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी है। यह देखने में आ रहा है कि अधिकतर अधिकारीगण बिना समक्ष अधिकारी की अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय छोड देते है एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित भी नहीं करते है जिससे निर्वाचन कार्य बाधिक होता है। यह उचित नहीं है।

उन्होने समस्त अधिकारियों का निर्देशित किया है कि बिना जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय न छोडें। निर्देशों का कडाई से पालन करें।

जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की आवश्यक बैठक 23 मार्च को

एटा (सू0वि0)। जल जीवन मिशन के कार्याें की प्रगति एवं विभिन्न विभागों से समन्वय हेतु जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की आवश्यक बैठक दिनांक 23 मार्च 2021 को अपरान्ह 04.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0 विभा चहल की अध्यक्षता में आहुत की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *