एटा  (सू0वि0)। जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्धारा लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनर्स योजना संचालित है। पूर्व में इस योजना का लाभ सिर्फ धोबी समाज को ही प्रदान किया जाता था किन्तु शासन के निदेशानुसार  अनुसूचित जाति के सभी वर्ग के बेरोजगार बी0पी0एल0 श्रेणी के युवक एवं युवतियों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। योजनान्तर्गत परियोजना लागत रू 1.00 व 2.16 लाख बिना ब्याज के ऋण विभाग द्वारा दिया जाता है, जिसमें रू0 10000=00 अनुदान एवं शेष धनराशि बिना ब्याज के 5 वर्षों में जमा की जानी है।

उन्होनें बताया कि योेजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु लाभार्थी अनुसूचित जाति का व्यक्ति हो।(जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी का मान्य होगा) इससे पूर्व निगम द्वारा संचालित किसी भी योजना में स्वयं अथवा पति/पत्नी ने कोई अनुदान प्राप्त न किया हो। लाभार्थी की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080=00 एवं शहरी क्षेत्र में 56460=00 से अधिक न हो।( आय प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी का मान्य होगा ) लाभार्थी दिये गये पते का स्थाई निवासी हो।

उन्होनें कहा कि जनपद में निवास करने वाले समस्त अनुसूचित जाति समाज के परिवारों/ व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि यदि वे वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व दो जमानतदारों के सहमति पत्र एवं समस्त अभिलेख जो जमानत के रूप में बन्धक रखना चाहते हो की छायाप्रति सहित अपना आवेदन पत्र दिनांक 15 जुलाई 2021 तक अनुगम कार्यालय जिला पंचायत परिसर एटा में जमा कर सकते हैं। आवेदन विभाग की वेवसाइट www.upscfdc.hqup.in पर आॅनलाइन भी किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *