मिरहची: एम. एस. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा यादव ने गत दिवस प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं का ग्रह परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित किया। इस अवसर पर परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्या ने प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
एम एस पब्लिक स्कूल में गृह परीक्षा के वार्षिक परीक्षाफल को पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सचिन राजपूत, हिमांशु पाठक, तरुण शर्मा छात्र छात्राओं का स्कूल प्रबंधक उमेश सिंह एवं प्रधानाचार्य सीमा यादव ने पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक राजपाल माथुर, संजीव माहेश्वरी, पुष्पेंद्र कुमार, प्रियंका, निधि यादव, रेनू राजपूत, रंजीत यादव, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।