फतेहपुर, सोनोंठ,कुटैनामांफी, जिन्हैरा में संबोधित कीं चौपाल
संवाद सूत्र, मिरहची: समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अमित गौरव यादव टीटू ने नामांकन दाखिल करने के बाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों का सघन भ्रमण कर ग्रामीणों से सपा के पक्ष में वोट मांग रहे हैं।
सपा के पूर्व विधायक अमित गौरव यादव ने दर्जनों पार्टी समर्थकों सहित सोनोंठ, फतेहपुर मांफी, कुटैनामांफी, जिन्हैरा आदि गांवों का भ्रमणकर चौपाल का आयोजन कर ग्रामीण मतदाताओं से सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सपा जनता से जो वायदा करती है उसे पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि एटा कासगंज हाइवे सपा सरकार में स्वीकृत होकर बनना शुरु हुआ था। कस्बा मिरहची में 132 केवीए विद्युत उपसंस्थान और अचलपुर में भी विद्युत उप संस्थान बनवाया। मरथरा से मोहनपुरा तक मार्ग बनवाया। गांवों की सड़कें बनवाकर उनको दूसरे गांवों से जोड़ने का कार्य कराया। सपा प्रत्याशी के साथ वोट मांगने वालों में सपा जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी, दिनेश यादव, नरेंद्र यादव, सुनहरी खां, हरिपाल सिंह वर्मा पूर्व प्रधान, रिंकू वर्मा, नैपाल सिंह यादव, पारथ सिंह, राकेश यादव, रिंकू यादव, बौबी आदि मौजूद रहे। गांवों में हुई चौपालों का संचालन पूर्व प्रधान ग्रीश यादव एवं कौशलेंद्र यादव ने किया।