BUDAUN SHIKHAR
एटा
————————————————–
एटा। डिप्टी कलेक्टर/जिला प्रोबेशन अधिकारी अबुल कलाम ने सूचित किया है कि 35 वर्ष से कम उम्र की विधवा से विवाह करने पर दम्पत्ति पुरस्कार योजना के अन्तर्गत चल वित्तीय वर्ष 2019-20 में आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं इस योजना के अन्तर्गत पात्र दम्पत्ति को 11,000(ग्यारह हजार) का अनुदान जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत किया जाता है।
इच्छुक दम्पत्ति जिला प्रोबेशन कार्यालय एटा से आवेदन पत्र प्राप्त कर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अपने आवेदन पत्र अतिशीघ्र पूर्ण कराकर इस कार्यालय को उपलब्ध करा दें, जिससे समयावधि में जॉच आख्या प्राप्त कर जिलाधिकारी से अनुदान स्वीकृत करायाय जा सके। बजट सीमित होने के कारण प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर अनुदान स्वीकृत कराया जा सकेगा।