संवाद सूत्र, मिरहची: क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी एवं प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार की दोपहर कस्बा स्थित जिन्हैरा मार्ग पर सुमनलता पेट्रोल पंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर पेट्रोल पंप स्वामी राजेंद्र सिंह हल्दिया ने सभी गणमान्य लोगों को माला और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पेट्रोल पंप के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुये क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि ग्राहकों को तेल में शुद्धता और पूरी माप मिलेगी तो अवश्य ही बिक्री अच्छी होगी। पेंट्रोल पंप शुभारंभ मौके पर राजेंद्र सिंह हल्दिया, प्रताप सिंह मौर्य, डा. कृष्णकांत हल्दिया, सर्वेश उपाध्याय, कोमेश शाक्य, प्रशांत कुमार, सुमनलता हल्दिया, अरुण सिकरवार आदि दर्जनों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।