एटा (सू0वि0)। प्रभारी, प्रशासन/अपर सत्र न्यायाधीश, खलीकुज्जमा ने सूचित किया है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जनपद न्यायालय एटा में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के एक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जनपद न्यायालय एटा में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के एक पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन कि लिए अर्हता-अभ्यर्थी शासन के अधीन किसी पद पर कार्यरत रहा हो। अभ्यर्थी द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त की गयी हो, अथवा अभ्यर्थी के पास विधि व्यवसाय से संबंधित अनुभव का प्रमाण पत्र हो।
उन्होनें बताया कि उक्त पद के लिए 06 हजार रू0 मानेदय निर्धारित है। उक्त पद का कार्यकाल 04 वर्ष या अधिकतम 70 वर्ष की आयु तक होगा। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप/प्रोफार्मा पर दिनांक 05.03.2021 तक अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा किया जाए। उक्त तिथि के उपरान्त कोई आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन यदि नौकरी में रहा हो तो वह आवेदन पत्र के साथ 05 वर्षाें की वार्षिक प्रविष्टियाॅ संलग्न करेगा। आवेदनकर्ता/अभ्यर्थी आवेदन-पत्र के साथ प्रमाण-पत्रों/दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियाॅ प्रस्तुत करेगा।