एटा (सू0वि0)। आज शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर जनपद न्यायालय एटा के न्यायालय परिसर एवं दीवानी परिसर में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय एटा श्री मृदुलेश कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा पौधा रोपण/वृक्षा रोपण किया गया। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा यह बताया गया कि पर्यावरण दिवस के मूल उद्देश्य तभी सफल हो पायेगे जब हम सभी ज्यादा से ज्यादा पेड पौधे लगायें, जिससे पर्यावरण साफ व स्वच्छ हो सके। इसी उद्देश्य से मेरे द्वारा तथा उपस्थित न्यायिक अधिकारीगणों द्वारा न्यायालय परिसर में आज अधिक से अधिक अन्य विभिन्न प्रकार के पौधों के अलावा नीम और पीपल के वृक्ष लगाये गये है, ताकि इन पेड-पौधों के माध्यम से वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ रहे तथा आॅक्सीजन की मात्रा भरपूर मिलती रहे। माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि जैसे-जैसे शहर विकसित हो रहे हैं, हरियाली कम होती जा रही हैं। हर साल प्रदूषण के मामले में बढोतरी हो रही है। यदि हम अभी से जागरूक नहीं हुए तो आने वाले कुछ सालों में हवा अत्यधिक प्रदूषित हो जायेगी और सांस लेना दुर्लभ हो जायेगा। प्रदूषण लगातार हमारी सांसें कम कर रहा है। भविष्य में आने वाली नई पीडी में नवजात शिशुओं पर इस दुष्प्रभाव पडेगा।
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं जनसामान्य से अपील कि गयी कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है, इस मौके पर हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पेड-पौधे लगाया जाये एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, ताकि इन पेड-पौधों के माध्यम से हम सभी स्वच्छ एवं साफ सुरक्षित वातावरण में सांस ले सकें एवं हमें भरपूर आॅक्सीजन मिल सकें। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय की धर्म पत्नी श्रीमती सुधा सिंह द्वारा भी वृक्षा रोपण किया गया एवं इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारीगणों द्वारा वृक्षा रोपण किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण अपर जनपद न्यायाधीश खलीकुज्जमा, अपर जनपद न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश राम बाबू यादव, अपर जनपद न्यायाधीश श्रीमती रीमा मल्होत्रा, सी0जे0एम0 सौरभ कुमार वर्मा, ए0सी0जे0एम0 श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता, सिविल जज (सी0डि0) कृष्ण कुमार, युगल शम्भू, अनुभव सिंह अपर सिविल जज (जू0डि0), सुश्री मीना अख्तर, श्रीमती कमलेश कुमारी, एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरूण कुमार वोहरा एवं केन्द्रीय नाजिर नाजिम अली तथा जनपद न्यायालय, एटा के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।