एटा (सू0वि0)। आज दिनांक 26.04.2021 को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में स्थित हेल्थ क्लीनिक सेन्टर से अधिवक्तागण, वादकारीगण एवं जनमानस से मार्मिक अपील की गयी कि विश्व भर में 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाताह है इस दिन का मुख्य उद्देश्य मलेरिया से लोगों को जागरूक करना और उनकी जान की रक्षा करना है। इन दिन मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने, उसके निवारण और नियंत्रण को ध्यान में रखकर मनाया जाता है।

मलेरिया मच्छरों से होने वाला एक तरह का संक्रमण रोग है। जो फीमेल एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है। इसे डाॅक्टरी भाषा में प्लाज्मोडियम कहा जाता है। सचिव द्वारा मलेरिया के लक्षणों को बताया गया कि मलेरिया के लक्षण मादा मच्छरों के काटने के छह से आठ दिन बाद शुरू हो सकते हैं-ठंड  लगकर बुखार का आना और बुखार के ठीक होने पर पसीने का आना, थकान, सिरर्दद-मांसपेशियों के दर्द, पेट की परेशानी-उल्टियों होना इत्यादि है सचिव द्वारा मलेरिया से बचने के उपाये बताये गये मलेरिया से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है मच्छरदानी में सोना और घर के आसपास जमा पानी से छुटकारा पाना। इसके अलावा रूके हेए पानी में स्थानीय नगर निगम कर्मियों या मलेरिया विभाग द्वारा दवाएं छिडकवाना, गंबूशिया मछली के बचे छुडवाना आदि उपाय भी जरूरी है।

माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देशों के संबंध में सचिव द्वारा बताया गया कि कोविड-19 से बचने के लिए वे अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा छींकते व खाॅसते समय अपने मुॅह पर कपडा अथवा रूमाल आदि अवश्य बाॅधें तथा अपने चेहरे पर मास्क लगाये रखें। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अपने हाथों किसी भी साबुन से प्रत्येक 20 मिनट बाद धोते रहे अथवा सैनीटाइजर का प्रयोग करें तथा स्वंय को अस्वस्थ महसूस होने पर चिकित्सक की सलाह लें। इस अवसर पर डाॅ मनोज गुप्ता, मीडिएटरगण, कन्हीलाल शर्मा, नारयण पाण्डे, महेन्द्रपाल शर्मा,एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *