एटा  (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा के निर्देशानुसार आज दिनांक       20.04.2021 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता द्वारा जिला कारागार में विश्व लीवर दिवस के अवसर पर निरूद्ध बन्दियों हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निरूद्ध बन्दियों को बताया किया कि 19 अप्रैल को विश्व लीवर दिवस मनाया जाता है। हर साल 19 अपै्रल को लीवर को हेल्दी रखने और इसे संबंधित बीमारियों के प्रति लोगों में लागरूकता फैलाने के लिए विश्व लीवर दिवस मनाया जाता है। मस्तिष्क के बाद लीवर शरीर का दूसरा सबसे बडा और सबसे जटिल अंग है। यह आपके शरी के पाचन तंत्र में सबसे अहम भूमिका निभाता हैं। दवा सहित आप जो भी खाते या पीते है वह लीवर से होकर गुजरता है आप लीवर के बिना जीवित नही रह सकते यह एक ऐसा अंग है जो आसानी से क्षतिग्रस्त हो जाता है यदि आप इसकी अच्छी देखभाल नही करते है तो अनहेल्दी लाइफ स्टाइल, डिप्रशेन, फैट शराब आदि के सेवन से लीवर की बीमारियां बढ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हरसाल लगभव 10 लाख भारतीयों को लीवर सिरोसिस की बीमारी हो रही है। लीवर को डैमेज करने में इस वक्त सबसे बडा हाथ आपकी जीवनशैली और फूड हैबिट हो है।

सचिव द्वारा कोरोना वायरस के लक्षणों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये उन्हे अवगत कराया गया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वे अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेषा ध्यान दें तथा छींकते व खाॅसते समय अपने मुॅह पर कपडा अथवा रूमाल आदि अवश्य बाॅधें तथा अपने चेहरे पर मास्क लगाये रखें। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अपने हाथों किसी भी साबुन से प्रत्येक 20 मिनट बाद धोते रहे अथवा सैनीटाइजर का प्रयोग करें। यदि जिला कारागार में किसी भी निरूद्ध बन्दी को किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो, तो वे उसका उपचार अविलम्ब जिला कारागार में नियुक्त चिकित्सक से कराये तथा प्रत्येक निरूद्ध बन्दी की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसकी सहायता करें। इस शिविर के आयोजन पर जिला कारागार एटा के उपजेलर एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *