एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा के निर्देशानुसार आज बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर एटा में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव द्वारा उपस्थित सभी वादकारियों अधिवक्ताओं आदि को विश्व स्थास्थ्य दिवस के बारे में बताया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिये। सचिव द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के बढते प्रकोप के दृष्टिगत रखते हुये संक्रमण से बचाव हेतु हमेशा अपने चेहरे पर मास्क अथवा गमछा आदि लगाकर रखें तथा आपस में उचित दूरी बनाये रखें और भीड-भाड वाली जगह पर जाने से बचे जिसे कोविड-19 को कम से कम फैलने से रोका जा सके तथा अपने आस-पास साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें तथा बाहर जाते समय अपने चेहरे पर मास्क लगाना न भूले और अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान दें जिससें आपका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ्य रहे और कोई भी बिमारी आपके शरीर को नुकसान न पहुचा सके और जब भी आप बाहर से आये तो पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धाये और सैनेटाइजर का प्रयोग करते रहें तथा अस्वस्थ महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।
सचिव द्वारा उपस्थित सभी वादकारियों, अधिवक्तागणों से अपील की गयी के न्यायालय परिसर में प्रवेश करते समय मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। सचिव द्वारा बताया गया कि न्यायालय परिसर में किसी कर्मचारी व वादकारी अधिवक्तागण आदि जो भी अस्वस्थ महसूस करें तो वह न्यायालय परिसर में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। इस अवसर पर डा0 मनोज गुप्ता, वादकारीगण एवं अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।
