एटा । नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एटा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत राजकीय आई0टी0आई0 जिला सेवायोजन, जिला उद्योग केन्द्र एवं कौशल विकास मिशन एटा के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेला दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को राजकीय आई0टी0आई0 कासगंज रोड एटा के परिसर में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 25 कम्पनियां आना प्रस्तावित हैं जो लगभग 1500 रिक्तियों के लिए एवं अप्रेन्टिस हेतु चयन प्रक्रिया में भाग लेगी। हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण एवं पॉलीटेक्निक डिप्लोगा उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रिज्यूम, बैंक पासबुक एवं 06 पासपोर्ट फोटो सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एटा में आयोजित वृहद रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी वृहद रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु सेवायोजन कार्यालय जिला पंचायत परिसर एटा अथवा राजकीय आई0टी0आई0 कासगंज रोड एटा से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षार्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।
