मिरहची: तापमान में दिनप्रतिदिन बृद्धि होने के साथ ही जहाँ गर्मी की सिद्दत बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के बार बार निर्देश के बावजूद क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति गड़बड़ाती जा रही है। वर्तमान में तेजी से पड़ रही गर्मी से हर व्यक्ति बेहाल है। लेकिन बिजली महकमा इस परेशानी से बिल्कुल अनजान बना हुआ है।
पिछले लगभग पंद्रह दिनों से कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बिल्कुल गड़बड़ा गई है। बिजली के अभाव में लोगों का दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई है। बिजली के अभाव में लोगों को गर्मी के दिनों में शीतलता प्रदान करने वाले उपकरण शोपीस बने हुये हैं। इन दिनों हाल यह है कि बिजली की सप्लाई लोगों को मात्र दस मिनट ही मिल पा रही है। हर दस मिनट बाद ट्रिपिंग होने के कारण बिजली चली जाती है। सरकार उपभोक्ताओं पर बिजली सरचार्ज लगाने से नहीं चूकती, जबकि स्थानीय लोगों को बिजली सरकारी मानको के अनुरूप नहीं मिल रही। सरकारी मानकों की यहां धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। स्थानीय आक्रोशित उपभोक्ताओं में मनवीर सिंह पुण्ढीर, सर्वेश उपाध्याय, अनिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजेश साहू बौबी, संतोष सर्राफ, जवाहर लाल वर्मा, होशियार सिंह, भूपेंद्र माहेश्वरी, अरूण सिकरवार, हरेश गांधी, खिलाड़ीराम साहू, सलमान खान आदि ने अधिशाषी अभियंता विद्युत से कस्बा मिरहची की बाधित चल रही विद्युत आपूर्ति सुचारू कराये जाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में क्षेत्रीय लोग किसान यूनियन के बैनर तले आंदोलन को.बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *