मिरहची (एटा): होलिका पर्व को लेकर शासन व प्रशासन सख्त है। इसी संदर्भ में वह सभी धर्मों के पर्वों को आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर दृणसंकल्पित है।

शनिवार को थाना मिरहची प्रांगण में इंस्पेक्टर जयेंद्र प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग हुई। मीटिंग में उपस्थित कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुये इंस्पेक्टर जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहीं अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। ऐसे लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर कस्बा व क्षेत्र की शांति भंग करने की कोशिश करने की कोशिश कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हिकरण होने के तदुपरांत ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब से ओतप्रोत है । हमारे क्षेत्र में रहने वाले सभी धर्मों व जाति के लोग आपस में  सौहार्दपूर्ण माहौल में आपस में प्रेमभाव के साथ रहते हैं। होली पर्व पर बिना मर्जी के दूसरे धर्म के लोगों पर रंग न डालें। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देश व प्रदेश में किसी न किसी बात अथवा मामले को लेकर दंगे हुये होंगे, लेकिन उस दरम्यान भी हमारा क्षेत्र दंगों की लपटों से दूर ही रहा। उस समय भी हमारे क्षेत्र के लोग आपस में प्रेम व सौहार्द के साथ मिलकर रहे थे। उन्होंने गणमान्य लोगों से विधानसभा परिणाम आने पर उत्तेजित होकर आपस में वैमनस्यता नहीं रखने की अपील की। पीस कमेटी की बैठक में जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव नयाबांस, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ग्रीश यादव, ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह, यवेंद्र गिरि, पटवारी लाल, पिंटू यादव, विवेक धनगर, नेमसिंह, जयकुमार, कश्मीर सिंह, अतुल यादव, गुरु पुण्ढीर, अतुल सिकरवार, रविंद्र मिश्रा, अनिल यादव, उमेश यादव आदि गणमान्य उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *