आक्रोशित व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाल हत्यारों की गिरफ्तारी की उठाई मांग
संवाद सूत्र, मिरहची: अलीगंज क्षेत्र के प्रतिष्ठित युवा उद्योगपति, सीमेंट कारोबारी, साड़ी संसार के स्वामी संदीप गुप्ता की अलीगढ़ में अज्ञात शार्प शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी जब वह किसी मामले को लेकर डीआईजी दीपक कुमार से मुलाकात कर वापिस एटा लौट रहे थे।
जिले के प्रतिष्ठित युवा उद्योगपति की मौत पर कस्बा के सभी छोटे बड़े व्यापारियों में आक्रोश था। आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार की शाम चौराहे से कस्बा के बाजार में कैंडल मार्च निकालकर शोक व्यक्त किया, वहीं आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुरजोर मांग की कि वह जल्द से जल्द व्यापारी के हत्यारों का सुराग लगाकर जेल भेजे जिससे व्यापारियों में व्याप्त दहशत खत्म हो सके। साथ ही व्यापारियों ने एक स्वर में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की कि वह सख्त कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार किये गये सभी हत्यारों को फांसी दिलाये अथवा एन्काउन्टर की कार्रवाई करे। कैंडल। मार्च निकालने वालों में बंटी राजपूत, ग्रीश यादव, रवि वर्मा प्रमुख, अतुल स्वर्णकार, संतोष स्वर्णकार, किरन कुमार, सुनील राजपूत, भागीरथ लोधी, अंशू लोधी, श्याम राजपूत, बीरेंद्र सिंह, दीपू वर्मा, देवेंद्र सिंह, हिमालय सिंह, अरुण सिकरवार, महेश चंद्र, रिंकू, हरेश गांधी, खिलाड़ीराम साहू, अमित गुप्ता, राघवेंद्र, भानु, भूप सिंह, अवधेश गौड़, संजय पंडित, शीलू वर्मा सहित दर्जनों छोटे बड़े व्यापारी शामिल थे।