मिरहची : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों से अपने क्षेत्र के तैनाती स्थल पर रहकर अथवा अॉफिस बनाकर जनता की समस्यायें सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के आदेश पर अक्षरशः अमल शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह राठौर ने अपना नवीन कैंप कार्यालय कस्बा मिरहची के मध्य स्थित पुलिस चौकी में अपना कार्यालय बनाया है। थाना दिवस में आईं जमीनी विवाद की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण कराने के बाद कस्बा पहुंचे सीओ सदर श्री राठौर ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अपनी समस्याओं के निस्तारण को मुख्यालय नहीं दौड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष अपनी पीड़ा को लेकर उनसे पुलिस चौकी स्थित नवीन सीओ सदर कार्यालय पहुंचकर संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। पीड़ित की समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण कराने के लिये प्रयास किये जायेंगे। सरकार के नवीन फरमान से क्षेत्रीय ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *