श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की जानकारी देते क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी।
संवाद सूत्र, मिरहची: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रम विभाग ने निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों को निशुल्क साईकिल वितरित कीं।
साईकिल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने आये क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं तमाम जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों में ग्रामीणों को बिजली चोरी के आरोप में बिजली अधिकारी मुकद्दमे लगाकर जेल भिजवा देते थे, लेकिन योगी सरकार ने इस कानून में बदलाव कर मुकद्दमा लगाये जाने पर अंकुश लगाया है। अब किसी बिजली उपभोक्ता को बिजली कर्मचारी मुकद्दमों ने नहीं फंसा सकते। विधायक ने लोगों को चेताया कि अगर उन्होंने बेवजह पानी की बर्बादी नहीं रोकी तो निश्चित ही आगामी बीस पच्चीस वर्षों में पानी पीने के लिये लोगों को तरसना पड़ सकता है। कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने बिल्डिंग निर्माण कार्य से जुड़े 55 पंजीकृत श्रमिकों को निशुल्क साईकिल वितरित कीं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्रम प्रवर्तन अधिकारी यादवेंद्र विक्रम ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर अवगत कराने के साथ साथ सभी लोगों से ई श्रम पंजीकरण कराने की अपील की। कार्यक्रम को बीडीओ मनोज कुमार शर्मा, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, राजेंद्र कुमार प्रवर्तन अधिकारी, कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र, कम्प्यूटर अॉपरेटर मुनेश कुमार, अजीम, धर्मसिंह, खंड सेवक मनोज कुमार के अलावा अन्य ब्लाक कर्मी मौजूद थे।