मिरहची: नवरात्रि पर्व की अष्टमी को कस्बा स्थित बड़ी होली एवं प्राचीन माता मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन हुआ। दिनभर श्रद्धालुओं ने माता मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ हलुआ चना का प्रसाद वितृण कर मातारानी से स्वयं की तरक्की की मनौती मांगी।
अष्टमी की रात्रि को माता मंदिर प्रांगण में विशाल जबाबी रसिया दंगल का आयोजन हुआ। रसिया दंगल रामादल अखाड़ा बेसमाअलीगढ़ प्रहलाद सिंह रसिया एवं बेरंग अखाड़ा दाउजी मथुरा भीकम रसिया के मध्य दंगल हुआ। श्रोताओं ने रात्रिभर रसिया के खुले फटकों मे ला देखन आई है गोरी बाबा तोय मेला दिखा देगो, पास ही के खेत में लेजाये तेरी फिल्म बनाये देगो। में तो मर मर के जीने लगा हूं, तेरी चाहत में पीने लगा हूं। छंद, चौपाई, हास्य के रसियों का लुत्फ उठाया। रसिया दंगल का शुभारंभ पूर्व प्रधान संतोष सर्राफ एवं वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि राजेश साहू कल्लू ने फीता काटकर किया। रसिया दंगल में नियुक्त जजों के पैनल राजपाल सिंह, गोपाल साहू, अब्दुल सलाम भारती, संतोष गुप्ता आदि ने सुबह की बेला में दोनों अखाड़ों को बराबर घोषित कर पुरस्कृत किया। रसिया दंगल में मुकेश भारती, मुनेश कुमार, सलमान खान, मनोज चक, गिर्राज सिंह रावत, राकेव कुमार, सूफी नसीर अली, बीरेंदःर कश्यप, शमीम अहमद सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रोताओं ने रात्रिभर रसियों का आनंद लिया।
फोटो कैप्सन–मंच पर रसियों की प्रस्तुति देते बेरंग अखाड़ा भीकम रसिया दाउजी मथुरा के कलाकार भीकम सिंह और हरवीर सिंह।