एटा (सू0वि0)। जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये ‘‘रिफाॅर्म परफाॅर्म तथा ट्रांसफाॅर्म संबंधी कार्यों कसे जन-सामान्य को अवगत कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों कीर्तिमान स्थापित किये गये है तथा विभिन्न परियोजनायें/कार्य दु्रत गति से प्रगति पर है, विकास के लगभग 46 कार्यक्रमों में उ0प्र0 प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा देश में प्रथम/उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया गया है, साथ ही अन्य ऐसे नये कई कीर्तिमान भी है, जो प्रदेश सरकार द्वारा चार वर्षों में अर्जित किये गये है।
उन्होनें बताया कि मिशन कृषि कल्याण योजनान्तर्गत दिनांक 21.03.2021 को जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं कृषि विज्ञान केन्द्र पर किसान मेले एवं गोष्ठी के आयोजन हेतु निर्देश दिये गये है। इन मेले/गोष्ठियों में सरकार के वितग चार वर्ष की उपलब्धियों से कृषकों को अवगत कराते हुए प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं में छोटे कृषि यंत्रों/उपकरण यथा-लपेटा पाइप, छोटा व बडा तिरपाल, नैपसैक स्प्रेयर, बखारी इत्यादि से अनुसूचित जाति के लाभार्थी कृषकों को अधिकाधिक आच्छादित स्थिति में अभियान चलाकर स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान (अनुसूचित जाति) के व्यक्तिगत लाभार्थियों को कार्ययोजना के अनुरूप लाभान्वित किया जायेगा। आवश्यकता है कि उन कीर्तिमानों के संबंध में तथा सरकार द्वारा किये जा रहे, अन्य विभिन्न प्रयासों के बारे में आमजन को अवगत कराया जाये।
उन्होनें कहा कि सरकार के चार वर्ष के पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 21 मार्च 2021 को विकासखण्ड सकीट, अलीगंज, मारहरा, शीतलपुर, जैथरा, निधौलीकलां, जलेसर में विकासखण्ड परिसर में कार्यक्रमों के आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रमों में नोडल अधिकारी संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं संयोजक संबंधित सहायक विकास अधिकारी (कृषि) एवं अन्य संबंधित विभाग के विकास खण्ड स्तरीय कर्मचारी होगें। ब्लाॅक सकीट हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, एटा, अलीगंज हेतु अधिशासी अभियन्ता नलकूप/प्रबन्धक दूध संघ, एटा, मारहरा हेतु जिला उद्यान अधिकारी, शीतलपुर हेतु जिला विकास अधिकारी/जिला कार्यकारी मत्स्य, एटा, जैथरा हेतु सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, निधौलीकलां हेतु परियोजना निदेशक यू0पी0 नेडा, अवागढ हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, एटा जलेसर हेतु अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को पर्यवेक्षीय अधिकारी नामित किया है।
उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मिशन किसान कल्याण के रूप में प्रत्येक विकास खण्ड में किसान के हित में व उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही, विभिन्न योजनओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का आयोजन जिनमें किसान उत्पादन संगठनों व प्रगतिशील किसानों की सहभागिता होगी। उपर्युक्त सभी कार्यक्रमों व आयोजनों को मा0 प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोडते हेतु भव्यता के साथ आयोजित कराया जाय।