परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट दुकानों को 23 जनवरी को सांय 05 बजे तक रहेंगी बन्द
एटा । अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) आलोक कुमार ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 से संबंधित अधिसूचना जारी होने तथा गणतन्त्र दिवस, मुहम्मद हजरत अली का जन्म दिवस महाशिवरात्रि तथा होली का त्यौहार भी है, के अतिरिक्त दिनांक 23.01.2022 को शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रातः 08 बजे से सांय 04 बजे तक होगी जिसके कारण असामाजिक तत्वों द्वारा सक्रिय होकर जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट दुकानों को दिनांक 23.01.2022 को प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक बन्द रखा जायेगा। यह आदेशा दिनांक 23.01.2022 को सम्पूर्ण जनपद मंे लागू होगा, पूर्व पारित आदेश दिनांक 08.01.2022 द्वारा अगले 02 माह के लिए आदेश पारित किया गया है वह यथावत लागू रहेगा। उक्त आदेश की अहवेलना एवं उल्लघंन करने वालों को धारा-188 आई0पी0सी0 के अन्तर्गत दण्डित किया जायेगा।
