देश के भविष्य को बनाते हैं शिक्षक – बीरेंद्र सिंह लोधी

मिरहची: बीआरसी मिरहची पर सेवानिवृत्त शिक्षक नाथूराम वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित कर विदाई दी।
बीआरसी पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य का निर्माता होता है। बच्चे कुंभकार की मिट्टी के समान होते हैं, कुंभकार चाक पर रखी मिट्टी को जो आकार देना चाहता है बच्चे उसी आकार के बन जाते हैं। ठीक उसी प्रकार शिक्षक होता है जो अपने विद्यालय के बच्चों को नित नई ऊचाइयों तक ले जाने का प्रयास करता है। शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कंपोजिट विद्यालय जारथल की प्रधानाध्यापिका नाजरा बेगम, प्राथमिक विद्यालय रतनपुर के प्रधानाध्यापक अवधेश यादव बीआरएस सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित कर विदाई दी। सम्मान समारोह को शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चौहान, महामंत्री नेमसिंह वर्मा, राष्ट्रपति पुरष्कृत शिक्षक मुनीश यादव, मुनेश सिसोदिया, नाथूराम वर्मा, संजय चौहान, हाकिम सिंह वर्मा, हरवेंद्र कठेरिया, चंद्रशेखर उपाध्याय, अवधेश यादव आदि शिक्षकों ने संबोधित किया। शिक्षक सम्मान समारोह में क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, जालिम सिंह वर्मा, सुनील चौहान, जयराम सिंह यादव, संजय चौहान, अरविंद कुमार, प्रमोद कुलश्रेष्ठ, संजीव वर्मा, जितेंद्र शर्मा, गजेंद्र सिंह, नवनीत यादव, चंद्रप्रभा, सुमन यादव सहित ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *