फोटो- नवनिर्मित स्विमिंग पूल में नहाने का आनंद लेते युवा व बच्चे
मिरहची: कस्बा निवासी जिम संचालक पंकज साहू द्वारा बनवाये गये स्विमिंग पूल का शुक्रवार की दोपहर हवन यज्ञ के माध्यम से विधिविधान पूर्वक शुभारंभ हो गया। इस मौके पर एकत्रित कस्बा व क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने पूल में स्नान का लुत्फ भी उठाया।
भले ही कस्बा मिरहची पिछले काफी लंबे अरसे से मानक पूरे करने के बावजूद नगर पंचायत की घोषणा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित चल रहा है, लेकिन युवाओं ने कस्बा को शहरों जैसी सुविधायें देने की ठान ली है। इसी क्रम में कस्बा निवासी बीरेंद्र साहू के ज्येष्ठ पुत्र पंकज साहू ने कस्बा व क्षेत्र के लोगों को शहरी सुविधायें देने के क्रम में सर्व प्रथम जिम शुरु कराई। जिम की सफलतापूर्वक संचालन के पश्चात उन्होंने कस्बा को स्विमिंग पूल की सौगात दी है। स्विमिंग पूल के शुभारंभ मौके पर दर्जनों युवाओं ने स्विमिंग पूल में नहाने का लुत्फ उठाया। स्विमिंग पूल शुभारंभ के मौके पर पूर्व प्रधान संतोष सर्राफ, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रताप लोधी, अवनीश साहू, सर्वेश उपाध्याय, गौरव कुमार, अंकुर साहू, सलमान खान, फिरोज खान, मुकेश कोली सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।