सरकार कर रही गरीबों के हित में कार्य- अतुल गर्ग

संवाद सूत्र, मिरहची: मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का जिले के प्रभारी मंत्री व चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मेले में आई ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की फलों की टोकरी भेंटकर गोद भराई भी की। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से सरकार द्वारा किये जा रहे जनहितकारी कार्यों के बारे में बात की। तत्पश्चात उन्होंने मेले में लगी सभी टेबलों का गहनता से अवलोकन किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर शुरु हुये मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर निशुल्क दवायें प्राप्त कीं। मेले में पहुंचे बीमारग्रस्त बच्चों को प्रभारी मंत्री ने फलों की टोकरी भेंट कीं। मेले में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य मेले के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। अब त्वगरीब ग्रामीणों को उपचार के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने मेले में पहुंची महिलाओं से पूछा कि मेले के आयोजन से उनको लाभ मिल रहा है अथवा नहीं तो लोगों ने हां में स्वीकृति देते हुये मेले से लाभ मिलने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब प्रत्येक रविवार को निशुल्क स्वास्थ मेले में मरीजों की सभी जांचे की जायेंगी साथ ही निशुल्क दवायें भी दी जायेंगीं। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग, क्षैत्रीय विधायक बीरेंद्र लोधी, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, सीएमओ डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी, एसडीएम सदर अलंकार अग्निहोत्री के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

————–

जांच की नहीं थी सुविधा
————

मुख्यमंत्री निशुल्क आरोग्य मेले में आने वाले मरीजों की सभी जांचे निशुलःक होनी चाहिये थीं, लेकिन गर्भवती महिलाओं की जांच, कोरोना जांच के अलावा कोई भी जांच नहीं की गई।

फोटो कैप्सन–मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का फीता काटकर शुभारंभ करते स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग।
स्वास
थ्य मेले में लगी टेबलों का अवलोकन करते स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *