एटा (सू0वि0)। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार 02 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयन्ती पर जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर मॉडल शॉप एवं भांग के थोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों व अन्य आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रहेंगें। इस बन्दी के लिये अनुज्ञापी को कोई भी प्रतिफल देय नहीं होगा।
