एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीा/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीा/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा की अध्यक्षता में दिनांक 10.07.2021 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकार, दाण्डिक वादों धारा 138 एन0आई एक्ट, बैंक रिकवरी, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद, विद्युत बिल, राजस्व वाद वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद व अन्य दीवानी वादों का निस्तारण सुलह-समझौते एवं संस्वीकृत के आधार पर किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में दिनांक 10.07.2021 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों को चिन्हित करते हुए अधिकाधिक वादों/मामलों को नियत एवं निस्तारित करायें।