मिरहची: कस्बा मिरहची में रविवार की दोपहर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के 131 वें जन्मदिवस के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में दर्जनों मनमोहक झांकियां शामिल थीं। शोभायात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने सभी लोगों से बाबा साहब के बताये मूलमंत्र शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो पर अमल करने का संकल्प दोहराया। साथ ही उन्होंने दलित, शोषित और बेसहारा समाज के लोगों के हितों के लिये जीवनभर किये गये संघर्ष से अवगत कराया। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से राधा कृष्ण, शिव पार्वती, सांई बाबा, काली अखाड़ा, काली की होली, सहित बाबा साहब की दर्जनभर से अधिक झांकियां शामिल थीं। जिन्हैरा गांव से प्रारंभ हुई शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रताप लोधी, प्रधान प्रतिनिधि मिरहची राजेश कुमार बौबी साहू, राधेश्याम निराला ने संयुक्त रूप से बाबा साहब की प्रतिमा का फीता काटकर किया। शोभायात्रा जिन्हैरा गांव से आरंभ होकर कस्बा के प्रमुख मार्गों से होती हुई कस्बा स्थित आंबेडकर पार्क में संपन्न हुई। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, शलभ माहेश्वरी, पूर्व प्रधान संतोष सर्राफ, राजेश साहू बौबी, रमेश जाटव, विजय भारती, सुशील कुमार टिंकू, मुकेश भारती, दिनेश टिन्नी, अरूण कुमार, धर्मेंद्र जाटव, अनिल जाटव, बीरेंद्र सिंह, जगवीर सिंह, सत्यपाल जाटव, विजय चक, कमल कृष्ण, बबलू जाटव, बी. डी. सारंग, भोजराज वर्मा, अविनाश राठौर, धर्मवीर, जितेंद्र कुमार, चेतन, उमेश जाटव, अमित कुमार, अनूप, गिर्राज सिंह, मोनू जाटव, कालीचरन बाल्मीक, नरकेश कश्यप, राजकुमार बाल्मीक, अशोक बाल्मीक, शिवम, नेत्रपाल भारती सहित दर्जनों शोभायात्रा कमेटी सदस्य शामिल थे।