एटा (सू0वि0)। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रकोप की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जनपद न्यायालय एटा में माननीय जनपद न्यायाधीश एटा के मार्गदर्शन में जनपद न्यायालय एटा में कार्यरत अधिकारीगण एवं उनके परिवारीजन एवं कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण का टीकाकरण जनपद न्यायालय एटा के केंद्रीय सभागार में दिनांक 01.06.2021 से कराया जा रहा है। दिनांक 08.06.2021 को कुल 18 न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण का टीकाकरण कराया गया। टीकाकरण अभियान में अभी तक कुल 245 अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण का टीकाकरण कराया जा चुका है।