एटा (सू0वि0)। जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अवगत कराया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थियों को माह मार्च 2021 में नियमित खाद्यान्न का वितरण दिनांक 05.03.2021 से दिनांक 18.03.2021 के मध्य प्रात 08 बजे से सांय 06 बजे तक किया जाएगा। उन्होनें कहा कि उचित दर दुकान पर अपने अभिलेख अपना राशनकार्ड/आॅनलाइन राशनकार्ड संख्या दिखानी होगी।
उन्होनें बताया कि समस्त अन्त्योदय (गुलाबी) योजना के कार्डधारकों को 35 किग्रा0 खाद्यान्न प्रतिकार्ड (15 किग्रा0 गेहूॅ व 15 किग्रा0 चावल एवं 05 किग्रा मक्का तथा 03 किग्रा चीनी प्रतिकार्ड, उपलब्धता के आधार पर समानुपातिक रूप से निर्धारित वितरण स्केल के अनुसार निःशुल्क चना दिया जायेगा, बिजली कनेक्शन/गैस कनेक्शन रहित अन्त्योदय कार्डधारकों को 03 लीटर मिट्टी का तेल प्रतिकार्ड) उपलब्ध कराया जाएगा। गेहूॅ 02 रूपये प्रतिकिग्रा, चावल 03 रूपये प्रतिकिग्रा, मक्का 01 रूपये प्रतिकिग्रा, चीनी 18 रूपये प्रतिकिग्रा, चना निःशुल्क, तथा मिट्टी का तेल 12.57 से 13.90 रूपये प्रति लीटर दिया जायेगा।
पात्र गृहस्थी (सफेद) कार्डधारकों को 05 किग्रा खाद्यान्न प्रति यूनिट (02 किग्रा गेहूॅ व 02 किग्रा0 चावल तथा 01 किग्रा मक्का ) उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त दोनों प्रकार के राशन कार्डधारकों को देय गेहूॅ का मूल्य 02 रूपये प्रति किग्रा तथा चावल का मूल्य 03 रूपये प्रति किग्रा, मक्का 01 रूपये प्रतिकिग्रा देय होगा। नियमित खाद्यान्न वितरण चक्र में आधार प्रमाणीकरण द्वारा खाद्यान्न लाभार्थियों को दिनांक 18.03.2021 तक किया जाएगा।
उन्होनें कहा कि स्पष्ट कराना है कि मिट्टी तेल का वितरण केवल ऐसे अन्त्योदय कार्डधारकों को किया जाएगा जिनके पास बिजली कनेक्शन/गैस कनेक्शन में से दोनों सुविधा उपलब्ध नहीं है। नियमित वितरण चक्र में ऐसे राशनकार्ड लाभार्थियों को जिनका अंगूठा किसी कारणवश ई0पाॅस मशीन में मैच नही हो पाता है, उन्हें ई0पाॅस मशीन के माध्यम से मोबाइल ओ0टी0पी0 सत्यापन द्वारा वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात् दिनांक 18.03.2021 को उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होनंे बताया कि उचित दर विक्रेता द्वारा दुकान पर साबुन एवं पानी की पर्याप्त मात्रा रखी जाएगी तथा कार्डधारकों के हाथ धुलवाने के पश्चात ही ई0पाॅस पर बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन किया जाएगा। लाभार्थी, डीलर एवं दुकान पर उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा मास्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि से मुॅह ढक कर ही उचित दर दुकान पर खाद्यान्न प्राप्त करने संबंधी कार्य किया जायेगा। अतः समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि वितरण के दौरान अपना राशनकार्ड लेकर एवं मुह ढक कर ही दुकान पर उपस्थित हों, उचित दर दुकान पर एक साथ भीड एकत्रित न करें। कार्डधारक हाथ धुलने केे पश्चात् ही मशीन पर अगूठा निशानी मैच करावें एवं वितरण कार्य में विक्रेता तथा नोडल अधिकारी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
राजकीय एवं लोकहित में महत्वपूर्ण सूचनायें 05742-297472 नम्बर पर उपलब्ध करायें
एटा (सू0वि0)। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, अखिलेश पाण्डेय ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वर्तमान मंे इस कार्यालय में स्थापित टेलीफोन नं0- 05742-297472 कार्य कर रहा है। कृपया समस्त प्रकार की राजकीय एवं लोकहित में महत्वपूर्ण सूचनायें इसी नम्बर पर उपलब्ध करायें।