BUDAUN SHIKHAR
एटा
जनसहभागिता के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं
————————————————–
विद्यालयों में बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अवश्य देते हुए जागरूक किया जाए-डीएम
————————————————–
एटा डीएम सुखलाल भारती ने आगामी 2 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाये जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अन्तरविभागीय समन्वय समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों आदि को कड़े निर्देश दिए कि जनसहभागिता के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु सार्थक प्रयास किए जाएं। आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि, सिंचाई आदि विभागों द्वारा सौंपे दायित्वां का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाए, अभियान के सफल क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
डीएम ने बैठक में मौजूद समस्त स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को कड़ी हिदायत दी कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त साफ सफाई मिलनी चाहिए। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में प्रातः प्रार्थना के दौरान बच्चों को बीमारियों से बचाव एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य जानकारी भी दी जाए। इस अभियान को सफल बनाने हेतु विद्यालयों में छुट्टी के उपरान्त अपरान्ह 1 बजे से जनजागरूकता रैली का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।
डीएम ने कहा कि निकाय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों की मौजूदगी में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के बारे में जानकारी दी जाए, साथ ही मौजूद आमजनमानस की स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं को भी दूर किया जाए। हेतु अपने स्तर से कार्यवाही की जाए। एमओआईसी द्वारा संबंधित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर रणनीति तैयार की जाए। अतिकुपोषित बच्चों की बेहतर देखलाल हेतु डीएम ने आईसीडीएस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा क्षेत्र में गंभीरता से कार्य किया जाए, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की आशा, एएनएम द्वारा घर-घर जाकर जागरूक किया जाए।
बैठक में सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम प्रशासन केपी सिंह, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल, सीवीओ केपी सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी, सीएमएस डा0 प्रदीप कुमार, डीपीओ संजय सिंह, समस्त एमओआईसी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक, कर्मचारी आदि मौजूद थे।