ब्लाक परिसर में चला सदस्यता अभियान

संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): सोमवार को ब्लाक परिसर में सदस्यता अभियान के विधानसभा संयोजक ब्लाक प्रमुख मारहरा रवि वर्मा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। लोगों में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का उत्साह दिखा।
सोमवार को ब्लाक परिसर में भाजपा की सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लाक में आने वाले लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक उत्साह दिखा। महिलाओं ने अपने मोबाइलों से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले टोल फ्री नंबर 7505403403 पर मिस्ड कॉल कर सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण कराने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख मारहरा रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, मंडल अध्यक्ष सुनील चौहान, भागीरथ लोधी, रामनिवास, ओमवीर सिंह, बीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *