पुरी : ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में आज विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा निकलेगी। हर साल यह यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होकर आषाढ़ शुक्ल की दशमी तक चलती है। रथ को देखने के लिए देश-दुनिया से भक्त बड़ी संख्या में पुरी आते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। पीएम मोदी ने भी देशवासियों को जगन्नाथ रथयात्रा की शुभकामनाएं दी है। यात्रा लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गया हैं। ड्रोन कैमरों और सीसीटीबी के जरिए रथ यात्रा की निगरानी रखी जाएगी।
भगवान जगन्नाथ का रथ नंदीघोष, भगवान बलभद्र का रथ तालध्वज और देवी सुभद्रा का रथ द्वर्पदलन कहलाता है। तीनों रथों का निर्माण हर साल विशेष वृक्षों की लकड़ी से किया जाता है। परंपरा के अनुसार, इन्हें बढ़इयों का एक दल पूर्ववर्ती राज्य दासपल्ला से लाता है। ये बढ़ई वह होते हैं जो पीढ़ियों से यह कार्य करते आ रहे हैं। प्रत्येक वर्ष रथ यात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि को प्रारंभ होती है और इस बार ये तिथि आज 20 जून मंगलवार को पड़ रही है।
रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा कि मंगलवार को भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों को श्री गुंडिचा मंदिर तक खींचा जाएगा तो पुरी में लगभग 10 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है। इस बीच, देवताओं के तीन विशाल रथों को उत्सव के लिए 12वीं शताब्दी के श्री जगन्नाथ मंदिर के सामने खड़ा किया गया है।
पीएम मोदी ने देशवासियों को जगन्नाथ रथयात्रा की दी शुभकामनाएं
पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो रही है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देशवासियों के स्वस्थ जीवन और समृद्धि की कामना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘सभी को रथ यात्रा की बधाई । जैसा कि हम इस पवित्र अवसर को मनाते हैं, भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दे ।