जिले भर में होंगे योग कार्यक्रम।

कासगंज: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर जिला प्रशासन द्वारा आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज मंगलवार 21 जून 2022 को पुलिस लाइन के पीछे स्पोटर््स स्टेडियम में प्रातः 05 बजे से 08 बजे तक धूमधाम से मनाया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजक्षेत्र अध्यक्ष भाजपा रजनीकांत माहेश्वरी द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायकगण कासगंज, अमांपुर, पटियाली एवं अध्यक्ष जिला पंचायत व जिलाध्यक्ष भाजपा होंगे।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूर्ण व्यवस्थित ढंग से मनाया जाये।

स्टेडियम में योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों एवं प्रशिक्षक गणों के लिये स्टेज, आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग, प्रतिभागियों को योगाभ्यास करने के लिये फील्ड में फर्श, मैट आदि की व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई, शौचालय तथा अन्य सभी व्यवस्थायें व्यापक ढंग की जायें।

मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सफल बनाने के लिये जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई है कि सफेद ड्रेस में ही योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधिगण, विद्यालयों के छात्र/छात्रायें, समाजसेवी संस्थायें, अधिकारी, कर्मचारी, ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियॉ सभी लोग एक साथ एकत्रित होकर योगाभ्यास करेंगें। स्टेडियम में 05 हजार लोगों को एक साथ योगाभ्यास कराने की व्यवस्था कराई गई है।

अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव ने बताया कि योग क्रियाओं के प्रति जन सहभागिता बढ़ाने तथा योग के लाभों को घर-घर तक पहुंचाने के लिये आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद कासगंज में 14 से 20 जून 2022 तक अमृत योग सप्ताह का आयोजन कराया गया। जनसामान्य को योगाभ्यास कराने के बाद आयुष कवच एप पर अपलोड भी कराया जाना है।

जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्टेडियम में पॉलीटेक्निक कालेज, सोरों, श्री रामप्रकाश सिंह महाविद्यालय सोरों, संत तुलसीदास इंटर कालेज सोरों, भागीरथी इंटर कालेज सोरों, कमला इंटर कालेज बदरिया सोरों, एससीएल इंटर कालेज बदरिया सोरों, कु0 उर्मिला अग्निहोत्री कन्या इंटर कालेज सोरों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिये अपने कालेज के समस्त छात्र छात्राओं और शिक्षक, शिक्षिकाओं को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।

—————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *