रिपोर्टर मनोज पाराशर

मो०-9319951005

कासगंज। गत दिनो सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की किसान महापंचायत मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के विरोध के स्वर कासगंज में आयोजित हुई किसान महापंचायत में देखने को मिले।जहां पत्रकारों ने काली पटटी बांधकर जमकर विरोध जताया। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से योगी सरकार को ज्ञापन भेजकर मारपीट के करने वाले अखिलेश यादव के बाउंसरो के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की मांग की।

आपको बता दे पत्रकारों ने काली पटटी बांधकर यह विरोध प्रदर्शन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बौबी ठाकुर एवं उपजा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज पाराशर की देखरेख में तीन दर्जनो से अधिक पत्रकारों ने विरोध जताया और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाये। विरोध प्रदर्शन कारी पत्रकार शिव प्रताप सोलंकी ने बताया कि गत दिनो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में सवाल पूछने को लेकर उनके बाउंसरों ने पहले धक्का मुक्की और उनके साथ मारपीट कर दी। इस घटना में कई पत्रकार साथी घायल हो गये।जब इस मामले का पत्रकारों ने अखिलेश से शिकायत की तो उन्होंने भी पत्रकारों को बेतुका बयान दे दिया। जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को खासी आहत पहुंची और उन्होंने कासगंज जिले में अखिलेश की किसान महापंचायत के दौरान काली पटटी बांधकर विरोध जताया। उनका कहना था कि जब तक अखिलेश यादव पत्रकार जगत से माफी नहीं मांगेगे तब तक पत्रकारो का आंदोलन जारी रहेगा।

बाइट-रजनीकांत माहेष्वरी अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र भाजपा उ०प्र०

वाइट- शिव प्रताप सोलंकी विरोधकारी पत्रकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *