कासगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने शुक्रबार को नवल किशोर कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान नॉवेल्टी रोड पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान कायस्थ बंधुओं ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। संरक्षक नवल कुलश्रेष्ठ ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन चरित्र से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश को आजाद कराने के लिए अहम योगदान दिया। नेताजी के तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारे ने युवाओं में जोश उत्पन्न किया। जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने कहा कि आजाद हिंद फौज ने उनके नेतृत्व में देश को आजाद कराने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंग्रेजों से मोर्चा लिया और देश को आजाद कराया। उनका जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान नगर अध्यक्ष दीपक सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, विजय सक्सेना, वैभव सक्सेना, नीरज सक्सेना, पीयूष सक्सेना मौजूद रहे।