कासगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक शु्क्रवार को नावल्टी रोड स्थित संगठन के संरक्षक नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर संपंन हुई। बैठक का नेतृत्व नवल कुलश्रेष्ठ ने किया। इस दौरान संगठन द्वारा आगामी समय में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श हुआ। साथ ही 24 अप्रेल को आयोजित होने वाली भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की शोभायात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।


इस दौरान सरंक्षक नारायण स्वरूप सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, धर्मेंद्र सक्सेना, जिलाध्यक्ष केके सक्सेना, आशीष सक्सेना, विजय सक्सेना, अभिषेक सक्सेना, धीरज जौहरी, गौरव जौहरी, अभिषेक कुलश्रेष्ठ, दीपक सक्सेना, पियूष सक्सेना, राहुल सक्सेना, मोहित सक्सेना समेत अन्य कायस्थ बंधु मौजूद रहे।
