बदायूँ शिखर
कासगंज: अनु0जाति के बीपीएल श्रेणी के न्यूनतम इण्टरमीडिएट तक षिक्षित एवं कम्प्यूटर प्रषिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवा/युवतियों के आर्थिक उत्थान हेतु सरकार द्वारा बैंकिंग सुविधा प्रदाता (बिजनेस करेसपोन्डेण्ट) की नई योजना प्रारंभ की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रषिक्षण दिलाकर व्यवसाय शुरू करने हेतु एक लाख रू0 का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें 10 हजार रू0 का अनुदान है। रू0 25 हजार मार्जिन मनी ऋण 4 प्रतिषत ब्याज दर पर तथा रू0 65 हजार ब्याजमुक्त ऋण है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल ने बताया कि उक्त बिजनेस करेसपोन्डेण्ट राष्ट्रीकृत बैंकों के अधिकृत एजेन्ट के रूप में कार्य करेंगे और ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा प्रदान करेंगे। चिन्हित स्वच्छकार एवं उनके आश्रित परिवार के आवेदनों को प्राथमिकता दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र आवष्यक अभिलेखों की फोटो प्रतियों सहित 20 अगस्त 2020 तक विकास भवन के कक्ष सं0 62 में स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास/पदेन जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 कार्यालय में जमा कर दें। विस्तृत जानकारी इसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
