कासगंज: अनु0जाति के निर्धन परिवारोें के सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा स्वतः रोजगार योजना, नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना, लॉन्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना, सिलाई/टेलरिंग शॉप योजना, बैंकिंग सुविधा प्रदाता-बिजनेस करेसपोण्डेंट तथा आशा योजना संचालित हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिये पात्र शीघ्र अपने आवेदन कार्यालय में जमा दें।
प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबंधक उ0प्र0 अनु0जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 सतीश बाबू गुप्ता ने बताया कि पात्र अपने आवेदन पत्र विकास भवन के कक्ष सं0 62 में स्थित कार्यालय में जमा कर दें। विस्तृत जानकारी कार्यालय से ले सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन पत्र सम्बन्धित ब्लाक कार्यालय में जमा करें।
———–
