कासगंज: अनु0जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद के कतिपय शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रवृत्ति आवेदन पत्र अग्रसारित न होने, विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों, संस्थाओं की प्रमाणितकता को सत्यापित न किये जाने के कारण छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से सम्बंधित डाटा पर कोई कार्यवाही संभव न होने की स्थिति में भारत सरकार द्वारा अनु0जाति व अनु0जनजाति छात्रों के लिये पोर्टल खोले जाने हेतु समय सारिणी तय कर दी गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि शिक्षण संस्थानों द्वारा 17 से 19 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करने तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसाति किये जायेंगे। 03 मई से 13 मई 2023 तक छात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा की जायेगी तथा विद्यालयों द्वारा संलग्न अभिलेखों का मिलान कर ऑनलाइन सत्यापित कर अग्रसारित किया जाना है। इस अवधि में वार्षिक परीक्षा फल या सेमेस्टर होने पर छात्र अपने पूर्व आवेदन पत्र का नवीनीकरण कर सकेंगे।
————-