( वामा सारथी अध्यक्षा के निर्देशन में महिला पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों हेतु आयोजित हुआ फिटनेस प्रोग्राम, दिये फिटनेस टिप्स व कराया पैदल मार्च )
कासगंज : मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे व जिला वामा सारथी अध्यक्षा डॉ0 श्रुति वार्ष्णेय बोत्रे के निर्देशन में पुलिस लाइन कासगंज में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस अधिकारी , कर्मचारी व उनके परिवारजनों के लिए फिटनेस प्रोग्राम कराया गया । इस अवसर पर वामा सारथी अध्यक्षा डॉ0 श्रुति वार्ष्णेय बोत्रे द्वारा महिलाओं व उनके परिवारजनों को फिटनेस बनाये रखने के बारे में अवगत कराया गया व पैदल मार्च भी कराया गया । प्रोग्राम में 70 महिलाओं व उनके परिवार वालों ने भाग लिया । वामा सारथी अध्यक्षा डॉ0 श्रुति वार्ष्णेय बोत्रे ने महिला आरक्षियों व उनके परिवारीजनों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ दी तथा फिटनेस बनाये रखने हेतु प्रतिदिन योग व व्यायाम करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर दीपकुमार पन्त व प्रतिसार निरीक्षक महेश चन्द आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।