हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत प्रमुख स्थलों की साज सज्जा भी की जाये।
यदि फसल बीमा नहीं कराना है, तो 24 जुलाई से पूर्व बैंक में लिखित सूचना दे दें।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि जो चकरोड अतिक्रमण मुक्त कराये गये हैं, उनपर मिट्टी डलवा दी जाये। सरकारी भूमि व सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओ और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखी जाये। सामुदायिक शौचालय संचालित हैं या नहीं। डीपीआरओ, सचिवों को भेजकर इसकी आज ही जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। सरकारी राशन की 03 रिक्त अवशेष दुकानों का आवंटन काफी समय से न होने पर जिलाधिकारी ने 07 दिन के अंदर आवंटन कराने के सख्त निर्देश दिये। ग्राम मोहिनी में नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र अभी तक विभाग को हैण्डओवर न होने तथा अन्त्योदय कार्डधारकों के आयुष्मान कार्ड धीमी गति से बनने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में कादरगंज क्षेत्र पहले प्रभावित होने की संभावना है, यहां दो बाढ़ चौकियां बनी हुई हैं। इस क्षेत्र पर पूरी सतर्कता बरती जाये। संभावित पानी के कटान को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये। वजीरपुर माइनर को बीच में काटने वालों पर जुर्माना लगायें और उसकी वसूली करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत प्रमुख स्थलों को सेक्टर में बांटते हुये उनकी साज सज्जा भी की जाये। जिन सरकारी कार्यालयों पर विद्युत बिल बकाया है, तत्काल भुगतान करें। यदि बजट नहीं है तो अपने मुख्यालय से डिमाण्ड करें। ग्राम प्रधानों और कोटेदारों को भी दुधारू गायें प्रदान की जायें। जिससे इन गायों का पालन पोषण अच्छे ढंग से हो सके। आंगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प का कार्य शीघ्रता से पूरा कराया जाये।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि सोलर सिंचाई पंप में 75 का लक्ष्य है, जिसमें 49 कृषकों द्वारा पैसा जमा करा दिया गया है, जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि में 67 प्रतिशत आधार वैरीफिकेशन हो चुका है। जिन किसानों को फसल बीमा नहीं कराना है, वे 24 जुलाई से पूर्व अपनी बैंक शाखा को लिखित सूचना दे दें। पशु टीकाकरण का कार्य पूरे अगस्त माह चलेगा। जिला चिकित्सालय मं 34 के सापेक्ष 10 चिकित्सक तथा 94 के सापेक्ष 34 स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। अमृत योजना के अंतर्गत 04 पार्कों का निर्माण पूर्ण हो गया है।
बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना, पेंशन व छात्रवृत्ति योजनाओं, कन्या सुमंगला योजना, टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता, उद्योग एवं ग्रामोद्योग योजनाओं सहित समस्त बिन्दुओं पर गंभीरता से विचार विमर्श करते हुये गहन समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, सीएमओ, डीएफओ, डीपीआरओ, जिला कृषि अधिकारी, बीएसए सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————-
