कासगंज: उ0प्र0 शासन द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से अच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं। आयुष्मान कार्डधारक पात्र परिवारों को प्रतिवर्ष 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि सभी अन्त्योदय कार्डधारक 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिये अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें।
इनके अलावा आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभार्थीयों की सूची सम्बन्धित आशा को दे दी गयी है। लाभार्थी अपने गांव/वार्ड की आशा से सम्पर्क कर सूची में अपने नाम की जानकारी ले लें। जनसुविधा केन्द्रोें के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी अपने निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवायें। लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड व मा0 प्रधानमंत्री जी का पत्र तथा मा0 मुख्यमंत्री जी का पत्र यदि लाभार्थी को प्राप्त हुआ है तो अवश्य साथ लेकर जायें।
————-