जिलाधिकारी ने सोरों में स्थलीय निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजा
कासगंज: माता अन्नपूर्णा देवी की शोभा यात्रा का जनपद कासगंज में भव्य स्वागत किया जायेगा। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित बैठक कर शोभा यात्रा के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुये स्वयं सोरों जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को परखा।
माता अन्नपूर्णा की शोभा यात्रा 11 नवम्बर 2021 को दिल्ली से शुरू होकर कासगंज नगर के मुख्य मार्केट में होते हुये सोरों पहुंचेगी। वराह मूर्ति पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। सोरों में रात्रि विश्राम के बाद शोभा यात्रा 12 नवम्बर को यहां से एटा के लिये प्रस्थान करेगी। 11 नवम्बर की सायं और 12 नवम्बर की प्रातः आरती, पूजा अर्चना और हवन आदि कार्यक्रम कराये जायेंगे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शोभा यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा, लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था रहे। सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाये। शोभा यात्रा में सम्मिलित जनप्रतिनिधियों, श्रद्वालुओं और उनके वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसडीएम एवं यात्रा प्रभारी रामेश्वर दयाल महेरे व अन्य अधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित रहे।